Balaji institute - Admission-Eligibility/Rules
1. विद्यापीठ में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रत्याशी निर्धारित
आवेदन पत्र भरकर देना होगा। आवेदन पत्र छात्र एवं पालक के हस्ताक्षर से जमा
करना अनिवार्य है।
2. आवेदन पत्र के साथ में लिखित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
3. स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
4. अंकसूची व प्रमाण पत्र कि स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति लिपियां।
5. चरित्र प्रमाण पत्र (प्राचार्य, राजपत्रित अधिकारी या केंद्र अध्यक्ष द्वारा)।
6. पासपोर्ट साइज के तीन फोटो।
7. आधार कार्ड।
8. आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रशासनिक कार्यालय, ऑनलाइन या केंद्र अध्यक्ष को केंद्र पर जमा करवाएं।
9. विद्यापीठ के आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदन पत्र के नियम
व विनियम को भली-भांति पढ़कर व समझकर स्पष्ट रूप से और सुवाक्य अक्षरों
में भरना अनिवार्य है।
10. कोई भी प्रत्याशी विद्यापीठ के द्वारा संचालित कार्यक्रम में अपनी पसंद के कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) मैं प्रवेश ले सकता है।
11. किसी भी प्रत्याशी को एक ही समय में एक सत्र में एक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं है।